Jul 5, 2024, 11:40 AM IST

RO के पानी का TDS कितना होना चाहिए? कितना कम या ज्यादा है खतरनाक

Ritu Singh

क्या आप आरओ का पानी पीते हैं या नल का पानी तो आपको ये पता होना चाहिए की कितना टीडीएस पानी का होना चाहिए.

साथ ही पानी का टीडीएस हाई होना ही नहीं, कई बार कम होना भी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है.

डब्ल्यूएचओ के हिसाब से पीने वाले पानी का टीडीएस 300 मिलीग्राम से कम होना चाहिए. 

अगर टीडीएस लेवल 900 से ऊपर है, तो उसे भूल से भी नहीं पीना चाहिए.

RO के पानी का टीडीएस को 100 से नीचे रखने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए.

आरओ बेचने वाले पानी को मीठा बनाने के चक्कर में प्रोडक्ट को बेच देते हैं, पर इससे पानी के जरूरी मिनरल्स और खनिज खत्म हो जाते हैं.

इसका सबसे बड़ा नुकसान शरीर की हड्डियों को झेलना पड़ता है. कुछ समय बाद ज्वाइंट्स या हाथ-पैरों में दर्द होने लगता है.

आपको पानी का टीडीएस लेवल 350 पर रखना चाहिए.

हर 6 से 8 महीने में आपको आरओ का टीडीएस चेक कराते रहना चाहिए.