Mar 11, 2024, 03:59 PM IST

कैसे पता करें दवा असली है या नकली?

Abhay Sharma

हल्की- फुल्की बीमारी में अक्सर लोग आसपास के मेडिकल स्टोर से दवा लाकर उसका सेवन कर लेते हैं. लेकिन आजकल मार्केट में कई नकली दवाईयां भी आ गई हैं, जिनका सेवन आपके लिए खतरनाक हो सकता है.  

इसलिए कोई भी दवा खरीदने से पहले असली-नकली की पहचान करना बहुत ही जरूरी है. आइए जानते हैं कैसे करें असली और नकली दवा की पहचान... 

दवा के लेबल पर छपाई की गलतियां, पैकेजिंग में गड़बड़ी हो तो दवा नकली हो सकती है. ऐसे में दवा लेते समय इसपर खास ध्यान दें. 

वहीं ऑनलाइन दवा खरीदते समय वेबसाइट की विश्वसनीयता जरूर जांच लें और स्पैम ईमेल, पैकेजिंग पर खराब ग्रामर, बिना पते वाली वेबसाइट और बहुत कम दाम वाली दवाओं को लेने से बचें

बता दें कि आजकल कई बड़ी दवा कंपनियां दवाओं के पैकेज पर क्यूआर कोड दे रही हैं, जिससे आप दवा असली है या नकली इसका पता आसानी से लगा सकते हैं.

इसके अलावा दवा खरीदते समय कोशिश करें कि पूरी पट्टी वाली दवा ही खरीदें, क्योंकि उस पर सारी जरूरी जानकारी मौजूद होती हैं. 

वहीं अगर आपको लगता है कि आपको नकली दवा मिल गई है, तो आप दवा की जांच करवा सकते हैं. इसके लिए आप अपने आसपास के ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (DCA) से संपर्क करें.