Feb 14, 2024, 03:57 PM IST

शरीर में Iodine की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां

Anamika Mishra

Iodine हमारे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, इसकी कमी से शरीर में कई सारी बीमारियां पैदा हो सकती हैं.

शरीर में Iodine की कमी होने से goiter की समस्या पैदा हो सकती है, जिसकी वजह से गले में सूजन आ जाती है.

शरीर में Iodine की कमी होने पर thyroid का खतरा बढ़ जाता है, इससे आपको पूरे दिन थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है.

Iodine की कमी होने की वजह से Hypothyroidism का खतरा बढ़ सकता है, जिससे तेजी से आपका वजन बढ़ सकता है.

Iodine की कमी की वजह से thyroid के पेशेंट्स की स्किन ड्राई हो जाती है और बेजान नजर आती है.

शरीर में Iodine की कमी होने से ही thyroid की समस्या होती है. इस बीमारी से ग्रसित लोगों के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं.

Iodine की कमी होने पर शरीर ठंड बर्दाश्त करने में असमर्थ हो जाता है.

शरीर में Iodine की कमी होने की वजह से आपकी याददाश्त भी कमजोर हो सकती है.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.