May 29, 2024, 04:59 PM IST

आंखों में दर्द Dengue समेत इन बीमारियों का हो सकता है संकेत 

Abhay Sharma

कोई भी बीमारी पनपने पर हमारा शरीर पहले ही संकेत देने लगता है, इन संकेतों को अगर समय रहते पहचान लिए जाए तो बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है.  

ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही कुछ बीमारियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आंखों में दर्द की समस्या हो सकती है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डेंगू के मरीजों को आंखों के पिछले हिस्से में दर्द की शिकायत हो सकती है.  इसके कारण आंखों में सूजन या रक्तस्राव जैसी समस्या हो सकती है.

इसके अलावा धूल, धुएं, पराग कण आदि से एलर्जी होने पर आंखों में खुजली और दर्द की समस्या हो सकती है. ऐसे में इसपर ध्यान देना जरूरी है. 

वहीं ग्लूकोमा और कॉर्नियल अल्सर में भी दर्द की समस्या हो सकती है. ये आंखों से जुड़ी गंभीर बीमारियां हैं, जिनका तुरंत इलाज कराना जरूरी है.

आंख के अंदर की सूजन (जिसे यूवाइटिस कहते हैं) के कारण भी आंखों में दर्द की समस्या हो सकती है. इसलिए ये लक्षण दिखते ही तुरंत डाॅक्टर से जांच कराएं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.