Jun 4, 2023, 01:56 PM IST

इस नशीली पत्ती को सूंघने भर से दूर होता है सिर दर्द और कई गंभीर समस्याएं 

Ritu Singh

आज आपको एक ऐसी नशीली पत्ती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सूंघने से लेकर उसके काढ़े से गरारा करने से कई तरह के रोग दूर होते हैं.

ये हरा पत्ता है तंबाकू का. इसकी पत्तियों में एनाबेसिन नामक एक रसायन होता है और यही सबसे खतरनाक होता है लेकिन इस पत्ते का मेडिसिनल यूज भी है.

NCBI पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार पौधे की ताजी हरी पत्तियों की गंध को सूंघने से सिरदर्द से राहत मिल सकती है.

यह सर्दी-जुकाम सर राहत पाने के लिए पत्तों के चूर्ण को मुंह के अंदर चारों ओर मलना चाहिए. 

घाव को ठीक करने के लिए उस पर पत्तों को कुचलकर बांधना चाहिए.

गर्म पानी में पत्तों को उबालकर और उसमें नमक डालकर गरारे करने से गले की ग्रन्थियों के रोग ठीक हो जाते हैं.