Oct 11, 2024, 04:59 PM IST

नसों में प्लाक जमने से दिखते हैं ये संकेत, समझ लें खतरनाक लेवल पर है कोलेस्ट्रॉल

Ritu Singh

उच्च कोलेस्ट्रॉल एक 'साइलेंट किलर' है जिसके बहुत अधिक लक्षण और संकेत नहीं दिखते.

जब नसों में प्लाक खतरनाक स्तर पर जम जाता है तब जाकर कुछ संकेत दिखते हैं. जैसे

हाथ-पैर या कंधे में झुनझुनी और फटन या ऐंठन हो सकता है.

धमनियों में प्लाक का अत्यधिक जमाव रक्त प्रवाह को बाधित कर सकता है. इससे सीने के क्षेत्र में कभी-कभी असुविधा हो सकती है.

धमनियों में प्लाक के कारण ब्लड सर्कुलेशन स्लो होता है जिससे थकान और कमज़ोरी महसूस हो सकती है.

पलकों या आंखों के पास दर्द रहित वसा का जमाव होने लगता है. जो हल्का पीला या सफेद हो सकता है.

कॉर्निया के चारों ओर एक पतली सफ़ेद रेखा दिख सकती है.