Feb 1, 2024, 12:11 PM IST

डायबिटीज समेत इन बीमारियों की ओर इशारा करते हैं पैरों में दिखने वाले ये लक्षण

Abhay Sharma

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अन्य कई कारणों से अक्सर पैरों में दर्द और सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है. हालांकि ये दर्द पेनकिलर या अन्य घरेलू उपायों की मदद से दूर हो जाते हैं.

लेकिन, पैरों के पंजों में अगर दर्द लंबे समय तक बना रहे तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में भूलकर भी इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें. इसके अलावा पैरों के पंजों या तलवों में ये बदलाव भी कई गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करते हैं. 

बता दें कि नाखूनों के नीचें सफेद-पीले धब्बे या धारियां फंगल इंफेक्शन का कारण हो सकती हैं. इसके लक्षण शुरूआती दिनों में नजर नहीं आते हैं.  

इसके अलावा पैरों में अचानक झुनझुनी होना पैरिपेरल न्यूरोपैथी का संकेत हो सकता है, बता दें कि यह अधिकतर डायबिटीज के मरीजों में देखने को मिलती है.

वहीं खराब ब्लड सर्कुलेशन या लसीका संबंधी डिसऑर्डर समेत सर्कुलेशन प्रणाली बिगड़ने के कारण पैर की उंगलियों में सूजन आ जाती है. 

इसके अलावा आपके पैर के नाखून घुमावदार या टेढ़े-मेढ़े दिखते हैं तो यह एनीमिया, हाइपोथायराइडिस या ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है.. 

वहीं पैर की उंगलियों का ठंडा होना भी कई समस्याओं की ओर इशारा करता है. बता दें कि खराब ब्लड सर्कुलेशन का कारण हो सकता है और यह डायबिटीज, धमनी रोग, हार्ट संबंधी समस्याएं, वैरिकोज वेन्स, खून के थक्के, थायरॉयड और गठिया के कारण भी हो सकता है.