Oct 11, 2023, 06:34 PM IST

5 लक्षण जो बताते हैं खराब हो चुका आपका लिवर

DNA WEB DESK

लिवर शरीर के जरूरी अंगों में से एक है, यह न केवल पाचन-मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है, बल्कि शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाता है.  

लेकिन आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.  लिवर का डैमेज होना भी इन्हीं समस्याओं में से एक है.  

ऐसे में समय रहते अगर इसकी पहचान कर ली जाए, तो इसके गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है. आप इन लक्षणों से डैमेज लिवर की पहचान कर सकते हैं.  

अक्सर उल्टी आना या जी-मचलाना लिवर के खराब होने या लिवर की बीमारी का संकेत हो सकता हैं.  

खून की उल्टी या फिर मल के साथ खून आना भी लिवर डैमेज होने का लक्षण हो सकता है.  

पेट में सूजन, फैलाव या इसका आकार बढ़ना भी लिवर डैमेज होने का लक्षण हो सकता है. 

इसके अलावा त्वचा में खुजली होना लिवर की बीमारी के सामान्य लक्षणों में से एक है.  

लिवर में गड़बड़ी के कारण स्लीप साइकिल बिगड़ सकता है और इससे नींद न आने की समस्या बढ़ती है.