Jul 20, 2024, 01:06 PM IST

लिवर डैमेज का संकेत देते हैं ये  5 लक्षण

Nitin Sharma

लीवर हमारे शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग और एक अहम हिस्सा है, यह हमारे शरीर के लिए कई महत्वपूर्ण काम करता है.

लिवर शरीर से हानिकारक केमिकल को छान कर बाहर निकालता है और हमारे द्वारा खाएं गये. खाने को तोड़कर प्रोटीन बनाता. इससे हमारे शरीर अच्छे से काम कर पाता है.

लिवर का खराब होना हमारे जीवन के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इसके बिना हमारा जीवन असंभव है.

साइंटिस्ट और कई एक्सपर्टस ने लीवर खराब होने के शुरूआती लक्षणों का खुलासा किया है. इन्हें पहचानकर आप सही समय पर इलाज कर लिवर को सही रख सकते हैं. 

लिवर डैमेज होने पर आपको कई तरह के शुरुआती लक्षण दिखने लगते हैं. इसमें त्वचा और आंखो का पीला पड़ना है.

पेट में सूजन का होना, इसमें हमारे पेट में तरल पदार्थ जमा हो सकता है, जिससे हमारे पेट के आकार में अचानक से बदलाव आ जाता है.

जी मचलना और उल्टी आना भी लिवर खराब होने के संकेत देते है. इसके अलावा कभी-कभी खून की उल्टी और मल के साथ खून भी आता हैं. 

लिवर डैमेज होने पर स्लीप साइकिल गड़बड़ा जाती है, क्योंकि लिवर हमारे शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालने में सहायता करता है, इसके खराब होने पर जहरीली चीजें हमारे खून में जमा होने लगते है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)