Oct 19, 2023, 11:50 AM IST

अब आ गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन, पुरुषों को नहीं पड़ेगी कंडोम की जरूरत

Nitin Sharma

अब सिर्फ एक इंजेक्शन ही गर्भनिरोधक का काम कर देगा. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का पहला परीक्षण भी सफल रहा है. 

स्टडी में साफ हो गया है कि इस इंजेक्शन को लगाने से एक या दो नहीं, बल्कि 13 सालों तक अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है. 

स्टडी बताती है कि RISUG ने 97.3 प्रतिशत एजोस्पर्मिया हासिल किया. यह एक मेडिकल टर्म है जो बताता है कि सीमेन में कोई एक्टिव शुक्राणु मौजूद नहीं है.

इस इंजेक्शन में दवा को एक तरह की स्पर्म डक्ट के रूप में इंजेक्ट किया जाता है. यहीं से पेनिस तक स्पर्म आता है. 

इंजेक्शन वाली जगह पर लोकल एनेस्थीसिया दिया जाता है. RISUG को एक के बाद एक स्पर्म डक्ट्स में इंजेक्ट किया जाता है.

एक बार इंजेक्शन लगने के बाद काफी चार्ज्ड पॉलिमर स्पर्म डक्ट की आंतरिक वॉल में चिपक जाते हैं. जब पॉलिमर निगेटिव चार्ज्ड स्पर्म के संपर्क में आता है तो यह उसे नष्ट कर देता है. 

स्पर्म डक्ट से स्पर्म सेल्स टेस्टिकल से पेनिस तक पहुंचता है. RISUG को आईआईटी खड़गपुर के डॉ. सुजॉय कुमार गुहा ने विकसित किया.