Nov 13, 2024, 09:22 PM IST

इस ब्लड ग्रुप के लोग सबसे ज्यादा डेंगू के होते हैं शिकार?

Rahish Khan

दिल्ली-NCR में इन दिनों डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. गुरुग्राम में अब तक 184 से ज्यादा मामले आ चुके हैं.

डेंगू (Dengue) एक संक्रमण वायरल बीमारी है, जो एडीज नाम का प्रजाति के मच्छरों के काटने से होता है.

क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा मच्छर (Mosquito) किस ब्लड ग्रुप के लोगों को काटता है?

जापानी वैज्ञानिकों का मानना है कि ओ ब्लड ग्रुप (O Blood Group) के लोगों के प्रति मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं.

मच्छरों को O ब्लड ग्रुप वालों का खून चूसने में ज्यादा मजा आता है, क्योंकि इस ग्रुप के लोगों का मेटाबॉलिक रेट अधिक होता है.

इस वजह से मच्छर इनकी ओर आकर्षित होते हैं. सबसे खास बात ये है कि डेंगू वाले मच्छर सबसे ज्यादा अटैक करते हैं.

शरीर की गर्मी की वजह से भी मच्छर ज्यादा काटते हैं. क्योंकि इंसान के पसीने में Lactic Acid और अमोनिया होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है. dnaindia.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.