Jan 21, 2024, 03:16 PM IST

मुंह में बार-बार पड़ने वाले छाले इन गंभीर बीमारियों की ओर करते हैं इशारा

Abhay Sharma

 मुंह में छाले होना एक आम समस्या है, लेकिन कई बार लोगों को बार-बार कुछ ही दिनों के अंतराल में इस समस्या का सामना करना पड़ता है. 

बता दें कि मुंह में बार-बार छाले होना आम नहीं है, यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे में इसे भूलकर भी इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

बता दें कि हार्मोनल इमबैलेंस के कारण मुंह में छाले हो सकते हैं और पीरियड्स के दौरान काफी ज्यादा हार्मोनल चेंजेज होते हैं. ऐसे में प्रोजेस्टेरोन बढ़ने के कारण मुंह में छाले की दिक्कत होती है. 

वहीं अगर पेट में गड़बड़ी होने से शरीर में ज्यादा वेस्ट और एसिड बनता है तो इसकी वजह से मुंह में छाले हो सकते हैं. ऐसे में तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं.

इसके अलावा शरीर में विटामिन बी और सी  की कमी के कारण ज्यादातर लोगों के मुंह में छाले हो जाते हैं. ऐसे में इस लक्षण को भूलकर भी नजरअंदाज न करें.

इसके अलावा ओरल हर्पीज,  हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस की वजह से ही भी मुंह में छाले हो जाते हैं. यह एक वायरल बीमारी हो सकती है, जिसके कारण मुंह में छाले और दर्द भी हो सकता है. 

ऐसे में अगर आपको भी बार-बार कुछ समय के अंतराल में मुंह में छालों की समस्या होती है, तो इसे अनदेखा न करें. ऐसे में किसी हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.