Aug 21, 2024, 04:19 PM IST

क्या चिकन पॉक्स की वैक्सीन ले चुके लोग Monkeypox से बचे रहेंगे?

Aman Maheshwari

दुनिया भर में एमपॉक्स यानी मंकीपॉक्स का वायरस तेजी से फैल रहा है. अब तक करीब 116 देश इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

भारत में भी इस वायरस को लेकर सरकार अलर्ट पर है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस वायरस के मरीजों की पुष्टी की गई है.

दिल्ली एम्स ने भी मंकीपॉक्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इससे बचाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है. इस वायरस के लक्षण चिकनपॉक्स की तरह ही हैं.

ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या चिकनपॉक्स की वैक्सीन ले चुके लोग इस वायरस से बचे रहेंगे? बता दें कि, मीडिया रिपोर्टस और हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इसे सही बताया है.

ऐसे लोग जिन्हें छोटी चेचक या चिकनपॉक्स हो चुका है या फिर वह चिकनपॉक्स की वैक्सीन ले चुके हैं. उन्हें इस बीमारी का खतरा न के बराबर होगा.

यानी चिकनपॉक्स की वैक्सीन लगवा चुके लोग काफी हद तक मंकीपॉक्स से सुरक्षित हैं. हालांकि, इसकी कोई पुख्ता पुष्टि नहीं की गई है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.