Feb 23, 2024, 08:58 AM IST
कई बार लोगों के नाखूनों के आस-पास की त्वचा यानी क्यूटिकल्स छिलने लगती हैं. स्किन के उखड़ने से दर्द भी होता है. क्या आप जानते हैं कि स्किन क्यों छिलती है.
स्किन में ड्राईनेस के कारण नाखून के पास की स्किन छिलने लगती है. अगर स्किन छिल रही है तो स्किन पर क्रीम को लगाकर इसे हाइड्रेट रख सकते हैं.
शरीर में आयरन की कमी होने पर भी नाखून के पास की स्किन छिलने लगती है. इससे बचाव के लिए आहार में आयरन से भरपूर फूड्स को शामिल करें.
कई लोग दिन में कई बार हाथ छोते हैं. ज्यादा हैंडवॉश करने से हाथ की स्किन रूखी हो जाती है. ऐसे में क्यूटिकल्स छिलने लगते हैं.
स्किन ड्राईनेस के लिए पानी की कमी जिम्मेदार होती है. नाखून के पास की स्किन छिल रही है तो यह शरीर में पानी की कमी के कारण हो सकता है.
नेल पॉलिश हटाने के कारण क्यूटिकल्स छिल जाते हैं. नेल पॉलिश हटाने के लिए रिमूवर की जगह हाथों का इस्तेमाल करें तो स्किन छिलने लगती है.
यह खबर केवल जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.