Oct 30, 2023, 03:29 PM IST

पपीते के साथ न खाएं ये 5 फूड्स, पेट का बजा देंगी बैंड

Nitin Sharma

स्वाद में मीठा और पीले रंग का फल पपीता बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक फलों में से एक हैं. यह आपके पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के साथ ही वजन बम करने में मदद करता है. 

पपीते के साथ या उसके कुछ समय बाद ही इन चीजों का सेवन आपकी हालत खराब कर सकता है. यह स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं पैदा कर सकता है. 

पपीते में एक एंजाइम होता है, जिसे पैपेन कहा जाता है. यह दूध को पचाने में मदद करता है. यह दूध पपीते के साथ या दूध के बाद बिल्कुल नहीं पीना चाहिए. यह दूध में मौजूद प्रोटीन को तोड़ सकता है. यह पेट में दर्द, मतली और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

पपीते के बाद भूलकर भी कच्चा अंडा नहीं खाना चाहिए. यह आपकी सेहत के लिए जहर का काम करता है. इसकी वजह पपीते में मौद पैपेन अंडे से मिलने वाले प्रोटीन को तोड़ देता है. यह पेट में दर्द, मतली और उल्टी की समस्या को बढ़ाता है. पपीते में मौजूद पैपेन कच्चे अंडे में मौजूद बैक्टीरिया को भी नष्ट कर सकता है. इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा रहता है.

पपीते में मौजूद पैपेन चिकन और मछली में मौजूद प्रोटीन को तोड़ सकता है. इससे पेट की समस्याएं होती है. पपीता खाने के तुरंत बाद भूलकर भी चिकन या मछली नहीं खानी चाहिए. यह पेट में दर्द, मतली और उल्टी जैसी समस्याएं बढ़ा देता है. पपीते में मौजूद पैपेन चिकन और मछली में मौजूद बैक्टीरिया को भी नष्ट कर सकता है. इसे फूड पॉइ​जनिंग का खतरा बढ़ जाता है.

पपीता खाने के बाद भूलकर भी मसालेदार भोजन नहीं करना चाहिए. यह पेट में जलन और दर्द को बढ़ा सकता है. इसकी वजह से पेट में तूफान सा मच जाता है. पाचन क्रिया को डैमेज करता है. इससे बचने के लिए भूलकर भी पपीते के बाद मसालेदार खाना न खाएं. 

कुछ लोग फलों की चाट में पपीता और अनार के दानों को साथ शामिल कर लेते हैं. यह अनार के बीजों को पचाने में मुश्किल पैदा करता है. इसकी वजह से पेट में दर्द, मतली और उल्टी की समस्या होती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए भूलकर भी पपीता और अनार का सेवन साथ न करें. यह आपको अस्पताल पहुंचा सकता है.