Jan 5, 2024, 11:45 AM IST

सत्यानाशी कर देता है नपुंसकता का नाश, बढ़ा देता है सेक्स पॉवर

Anurag Anveshi

आयुर्वैदिक चिकित्सा में सत्यानाशी को चमत्कारी पौधा माना गया है. वहां इसका नाम Prickly Poppy है.

चमत्कारी पौधा

इस पौधे के फूल या इसकी पत्तियां कई बीमारियों का इलाज हैं. पुरुषों के लिए तो वरदान माना जाता है.

पुरुषों के लिए वरदान

सत्यानाशी पौधा मधुमेह, पीलिया, पेट दर्द, खांसी और यूरिन सहित दर्जनों रोगों का नाश करता है.

चमत्कारी पौधा

इस पौधे को तोड़ने पर पीले रंग का दूध निकलता है. यह पौधा हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है.

पीला दूध

भारत में सड़कों के किनारे शुष्क क्षेत्रों में भी इसे देखा जाता है. इस पौधे पर कांटे अधिक होते हैं.

कांटेदार रूप

इसके फूल पीले रंग के होते हैं. फूलों में श्यामल रंग के बीज होते हैं. इसे स्वर्णक्षीरी भी कहते हैं.

स्वर्णक्षीरी

एंटीमाइक्रोबियल, एंटी-डायबिटीक, एनाल्जेसिक, एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीस्पास्मोडिक और एंटीऑक्सिडेंट जैसे कई गुणकारी तत्त्व इसमें होते हैं.

गुणकारी तत्त्व

सत्यानाशी का दूध, पत्ते के रस, बीज के तेल, पत्तियों का लेप जैसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है.

हर तरह से उपयोग

 सत्यानाशी के बारे में ये बातें जानकारी बढ़ाने के लिए दी गई हैं. इन पर अमल से पहले विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

Disclaimer