May 27, 2024, 11:51 AM IST

क्या है Concussion? जिससे जूझ रहे हैं एक्टर वरुण सूद 

Abhay Sharma

रियलटी शो रोडीज और स्प्लिट्सविला से पॉपुलर हुए एक्टर और मॉडल वरुण सूद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकरी देते हुए बताया कि....

उन्हें कनक्शन (Concussion) नामक बीमारी डायग्नोज हुई है. इसके कारण डाॅक्टर्स ने वरूण को स्क्रीन से दूर रहने की सलाह दी है. 

बता दें कि अचानक झटका लगने, चोट लगने, एक्सीडेंट या जमीन पर गिरने से यह समस्या हो सकती है. इसे माइल्ड ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी यानी TBI भी कहा जाता है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस बीमारी के चलते ब्रेन फंक्शन में गड़बड़ी आ जाती है और इस स्थिति में व्यक्ति सोचने-समझने या किसी चीज पर फोकस करने में असमर्थ हो जाता है. 

जी मिचलाना, उल्टी होना, सिरदर्द, कमजोरी या बेहोशी, चक्कर आना, देखने में कठिनाई होना, बैलेंस बिगड़ना, चलते वक्त लड़खड़ाना जैसे लक्षण कनकेशन का संकेत हो सकते हैं. 

इशके अलावा कंफ्यूजन, मेमोरी लॉस और कान में घंटी बजने जैसा सुनाई देना भी इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में भूलकर भी इसे नजरअंदाज न करें.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.