Apr 11, 2024, 03:49 PM IST

डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बदलाव

Abhay Sharma

हाल ही में एक पॉडकास्ट में टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी याददाश्त पहले से काफी कमजोर हो गई है. 

बता दें कि पिछले साल नवंबर 2023 में रुबीना दिलैक दो जुड़वा बेटियों की मां बनी थीं. डिलीवरी के बाद से ही उन्हें छोटी-छोटी चीजों को याद रखने में दिक्कत महसूस होती है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई महिलाओं को डिलीवरी के बाद कमजोर याददाश्त की समस्या का सामना करना पड़ता है, इसे मेडिकल की भाषा में मॉमनेसिया कहा जाता है. 

डिलीवरी के बाद मॉमनेसिया होने के कई कारण हो सकते हैं, इसमें स्ट्रेस लेवल का बढ़ना, नींद की कमी, हार्मोनल बदलाव और खानपान में गड़बड़ी शामिल है. 

डिलीवरी के बाद महिलाओं को अन्य कई गंभीर समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. इसमें सिर के बालों का टूटना, पतला होना, बालों का सफेद होना, बालों का न बढ़ने की समस्या के साथ वजन बढ़ना आम है. 

इसके अलावा डिलीवरी के बाद कई महिलाओं को दांतों में दरार, दांतों में छेद, मसूड़ों का सूजना और मवाद बनने की समस्या भी हो सकती है. 

इसलिए डिलीवरी के बाद भी महिलाओं को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए, ताकि आप इन समस्याओं से दूर रहें और अपने मदरहुड फेज को अच्छे से एन्जॉय कर सकें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.