Dec 12, 2023, 10:59 AM IST

यूरिन में दिखें ये लक्षण तो तुरंत कराएं ब्लड शुगर की जांच

Abhay Sharma

खराब खानपान और जीवनशैली के कारण आजकल लोगों को हाई शुगर जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यह एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसका कोई सटीक इलाज नहीं है. इसे केवल खानपान और जीवनशैली में सुधार कर कंट्रोल में रखा जा सकता है. 

बता दें कि डायबिटीज होने के कारण शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं, इनमें से कुछ लक्षण यूरिन में भी नजर आते हैं, जिसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में... 

पेशाब करते समय अगर ज्यादा झाग आ रहे हैं तो हो सकता है शरीर में प्रोटीन की मात्रा बढ़ रही है और ये किडनी पर डायबिटीज के असर का एक संकेत हो सकता है. 

वहीं अगर आपके यूरिन का रंग हल्का पीला हो गया है और उसमे सफेदी की मात्रा बढ़ गई है तो यह प्री डाइबिटीज के लक्षण हो सकते हैं, जिसे भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए.  

इसके अलावा अगर पेशाब करते समय आपके यूरिन से बदबू आ रही है और ऐसा हर दिन हो रहा है तो ये शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का एक संकेत हो सकता है.  

इतना ही नहीं अगर आप ज्यादा पानी नहीं पी रहे हैं और फिर भी बार-बार पेशाब आ रहा है तो ये डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. 

अगर आपको इनमें से कोई लक्षण नजर आए तो तुरंत शुगर टेस्ट करवाएं. इससे आप समय रहते इसे कंट्रोल कर सकते हैं और इससे होने वाली गंभीर स्थितियों से बच सकते हैं.