Jun 13, 2023, 11:26 AM IST

ब्लड डोनेशन के 5 बड़े फायदे जान लें, दूसरे के साथ आपकी भी बचेगी जान

Ritu Singh

शायद ही आपको ये पता होगा की ब्लड डोनेशन करके आप केवल दूसरे की ही नहीं, अपनी भी जान बचा रहे होते हैं, कैसे? चलिए 14 जून को मनाए जाने वाले World Blood Donor Day के अवसर पर जान लें.

सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि ब्लड डोनेशन से पहले आपका एक मिनी चेकअप होता है और इसमे आपके ब्लड से लेकर कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज से लेकर अन्य संक्रमण जैसे टीबी, एचआईवी आदि की जांच की जाती है, जो आपको लिए फायदेमंद होती है.

रक्तदान से रेड ब्लड सेल्स को बनाने वाले अंग पूरी शक्ति लगाकर नए सेल्स बनाने लगते हैं. इससे ब्लड प्लाज्मा में ल्यूकोसाइट्स की मात्रा बढ़ जाती है जिससे इम्यून सिस्टम मतबूत होती है.

नियमित रूप से रक्तदान करने वालों की बॉडी में आयरन बैलेंस रहता है. बॉडी में आयरन की मात्रा अधिक होने पर धमनियों में ब्लॉकेज की समस्या शुरू हो जाती है, जो आगे चल कर दिल की बीमारियों का कारण बन सकता है.  

बॉडी में बहुत अधिक आयरन से कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है. रक्तदान से बॉडी में आयरन को बैलेंस रखने में मदद मिलती है जिससे कैंसर का खतरा कम हो सकता है.

बॉडी  कभी कभी बहुत अधिक आयरन हो जाता है और ये हार्ट और लिवर जैसे अंगों के अंदर जमा होने लगता है, जिससे मधुमेह और दिल की बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है. नियमित रक्तदान से हेमोक्रोमैटोसिस से बचाव संभव है.  

रक्तदान से फिजिकल हेल्थ को लाभ तो मिलता ही है इसे मेंटल हेल्थ के लिए भी इसे अच्छा माना गया है. किसी का जीवन बचाने में योगदान व्यक्ति को मानसिक संतोष प्रदान करता है.