Mar 16, 2024, 08:43 AM IST

इन 6 समस्याओं के कारण ब्लॉक हो जाती हैं पैरों की नसें

Ritu Singh

नसें शरीर के हर कोने तक पोषण और ऑक्सीजन पहुंचाती हैं. लेकिन नसों में किसी तरह की रुकावट आती है तो ब्लड सप्लाई रकने लगती है.

ब्लड सर्कुलेशन रुकने से पैरों में सबसे पहले समस्या शुरू होती है. पैरों की नस ब्लॉक होने के बाद क्या लक्षण दिखते हैं, चलिए जान लें. 

जब पैरों की नसें अवरुद्ध होने पर पैर के तलवे ठंडे या बर्फ जैसे महसूस होने लगते हैं.

घुटनों और उनके आसपास के क्षेत्र में सूजन हो सकती है. कभी-कभी पूरे पैर में सूजन आती है.

पैर का रंग काला या गहरा-नीला भी हो सकता है.

पैरों में भारीपन और अत्यधिक दर्द महसूस हो सकता है.

सोते समय पैरों में फटन का होना.

इनमें से कोई भी लक्षण नजर आते ही डॉक्टर से संपर्क जरूर कर लेंयॉ.