Mar 23, 2024, 08:27 AM IST
बदलती लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से थायरॉइड की समस्या आम हो चुकी है.
थायरॉइड ग्लैंड हमारे गले में होता है. इस ग्लैंड से निकलने वाले हार्मोन को थायराइड कहते हैं.
अगर थायरॉइड ग्लैंड अच्छे से काम नहीं करता है तो आंख या आंख के आसपास का हिस्सा इससे प्रभावित हो सकता है.
थायरॉइड इम्यून डिजीज एक ऑटोइम्यून डिजीज है जो डायरेक्ट आंखों को प्रभावित नहीं करता है
बल्कि आंखों के आसपास की टिश्यू को नुकसान पहुंचाता है.
आंखों का बाहर निकल जाना थायरॉइड आई डिजीज का संकेत हो सकता है.
पलकों का ऊपर की ओर उठना भी इस बीमारी का संकेत हो सकता है.
पलकों में सूजन और धुंधला दिखाई देना भी इस बीमारी का संकेत हो सकता है.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.