Jan 8, 2024, 02:20 PM IST

जीभ पर दिखने वाले ये लक्षण बताते हैं लिवर हो चुका है खराब 

Abhay Sharma

लिवर शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है और इसकी मदद से बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं. यह भोजन पचाने के अलावा कई और जरूरी कार्यों में भी मदद करता है. 

ऐसे में अगर लिवर खराब हो जाए तो लोगों को कई गंभीर बीमारियां घेरने लग जाती हैं. ऐसे में वक्त रहते इसके लक्षणों को पहचान कर इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में जो जीभ पर नजर आते हैं... 

बता दें कि अगर आप ब्रश करते समय रोज जीभ साफ करते हैं और इसके बावजूद आपकी जीभ पर पीली परत जमने लगी है, तो ये फैटी लिवर की ओर इशारा हो सकता है. वहीं पिलिया होने पर भी जीभ पीली पड़ जाती है और इन दोनों ही स्थिति में समय रहते जांच बेहद जरूरी है.  

इसके अलावा अगर आपकी जीभ पर कई छोटे-छोटे पानी भरे दाने हो रहे हैं, तो ये भी खराब लिवर की ओर इशारा हो सकता है. इसे अनदेखा न करें. 

इसके अलावा अगर आपको बार-बार जीभ सूखने का एहसास होता है और पानी पीने के बाद भी ये समस्या दूर नहीं होती है, तो भी लिवर की जांच कराना जरूरी है.  

साथ ही अगर आपको जीभ पर दरारें या जीभ फटने जैसा महसूस हो रहा है तो भी ये लिवर में किसी तरह की गंभीर खराबी का संकेत हो सकता है. 

ऐसे में अगर आपको इस तरह का लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और लिवर की जांच कराएं, ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके..