Aug 24, 2024, 02:05 PM IST

White Discharge कब बन जाता है परेशानी का कारण? 

Abhay Sharma

White Discharge महिलाओं में होने वाली आम समस्याओं में से एक है. ऐसे में असजहता बढ़ती है और प्राइवेट पार्ट में खुजली, यीस्ट इंफेक्शन जैसी समस्याएं  हो जाती हैं.  

इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, इनमें से कुछ कारण सामान्य होते हैं, तो कुछ सेहत से जुड़ी गंभीर परेशानियों की ओर इशारा भी हो सकते हैं.

पीरियड साइकल की शुरुआत और अंत में, शारीरिक संबंध से पहले और यौन उत्तेजना बढ़ने पर वेजाइना और सर्विक्स में मौजूद ग्लैंड से इस तरह का डिस्चार्ज बढ़ जाता है, जो सामान्य माना जाता है. 

लेकिन, इन दोनों स्थिति से अलग भी अगर आप इस तरह की परेशानी का सामना करती हैं तो यह खराब सेहत की ओर इशारा करता है, जिसे इग्नोर नहीं करना चाहिए. 

ऐसी स्थिति में सफेद डिस्चार्ज यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज, गोनोरिया, बैक्टीरियल वेजिनोसिस आदि गंभीर कारणों के चलते हो सकता है. 

इसके अलावा अगर डिस्चार्ज का रंग सफेद होने से अलग हल्का भूरा, जंग जैसा, हरा या पीला हो तो यह एक गंभीर चिंता का विषय हो सकता है. इसपर ध्यान देना जरूरी है. 

वहीं अगर सफेद डिस्चार्ज बहुत अधिक है तो डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है. क्योंकि अधिक मात्रा में डिस्चार्ज योनि में खुजली और इंफेक्शन के खतरे को बढ़ा सकता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.