Mar 19, 2024, 11:05 AM IST
शरीर में विटामिन D की कमी के कारण व्यक्ति को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसकी वजह से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है और आपको अलग-अलग प्रकार के एलर्जी या इंफेक्शन का सामना करना पड़ सकता है.
इसलिए विटामिन डी की कमी के लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आज हम आपको विटामिन डी की कमी के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो स्किन पर नजर आते हैं...
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्किन पर अचानक से चक्कते होना या फिर रैशेज होना शरीर में विटामिन डी की कमी का संकेत हो सकता है.
इसके अलावा शरीर में विटामिन डी की कमी से स्किन सोरायसिस ट्रिगर हो सकता है. इसकी वजह से आपको लाल पपड़ीदार स्किन, रेशैज या खुजली जैसी समस्या हो सकती है.
शरीर में विटामिन डी की कमी के कारण डर्मेटाइटिस की समस्या भी हो सकती है, जिसके लक्षण स्किन पर नजर आते हैं. इससे स्किन में जलन और खुजली की समस्या हो सकती है.
ऐसे में अगर आपको स्किन पर ये लक्षण नजर आएं तो इसे अनदेखा न करें, ऐसी स्थिति में डाॅक्टर को दिखाना जरूरी है.
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.