Jul 5, 2024, 05:00 PM IST

गठिया रोग की शुरुआत कैसे होती है? क्या दिखते हैं लक्षण

Abhay Sharma

गठिया की बीमारी अक्सर बड़ी उम्र में सामने आती थी, लेकिन अब युवाओं में भी यह बीमारी देखने को मिल रही है. 

 हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आजकल 25 से 30 साल की उम्र के युवा भी रुमेटाएड आर्थराइटिस की चपेट में आ रहे हैं. 

ऐसे में इसके शुरुआती लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कैसे होती है गठिया रोग की शुरुआत...

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक गठिया रोग में सबसे पहले जोड़ों पर रेडनेस नजर आ सकती है. इसके कारण आपको सूजन भी हो सकती है. 

ऐसी स्थिति में ऐसा लग सकता है जैसे जोड़ों के आसा-पास टिशूज में हल्की सूजन हो. इससे आपको रोजमर्रा के काम करने में मुश्किल हो सकती है. 

इसके अलावा दो या दो से अधिक बड़े जोड़ों में सूजन, कंधे और कोहनी में दर्द, कूल्हे, घुटने और टखनों में दर्द, छोटे जोड़ों में सूजन.... 

हाथ और पैरों की उंगलियों में दर्द, गले के पास और पीठे के निचले हिस्से में दर्द होना गठिया रोग के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.