Mar 16, 2024, 01:40 PM IST

इन 6 वजहों से प्यूबिक हेयर हो जाते हैं सफेद

Ritu Singh

बाल एक निश्चित उम्र के बाद सफेद होने लगते हैं लेकिन समय से पहले ऐसा होना सामान्य बात नहीं है.

सिर के बालों के अलावा अगर अगर आपके प्यूबिक हेयर यानी जननांग के बाल उम्र से पहले सफेद हो रहे तो इसे नजरअंदाज न करें.

तो चलिए उन कारणों को जान लें जिससे कारण प्यूबिक एरिया के बाल सफेद होने लगते हैं.

विटामिन बी-12 की कमी

 तनावग्रस्त लोगों में बालों के रोम के नीचे की कोशिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे बाल सफेद हो सकते हैं.

योनि के बालों के सफेद होने का एक अन्य कारण कृत्रिम सुगंध वाले डिटर्जेंट या साबुन या हेयर रिमूवर भी हो सकते हैं जो मेलेनिन-उत्पादक कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं.

विटिलिगो यानी सफेद दाग में पूरे शरीर के बालों के रंग को प्रभावित करती है. इसमें मेलेनिन का उत्पादन बंद हो जाता है.

योनि के बालों के समय से पहले सफेद होने का एक कारण हार्मोनल असंतुलन भी है. हाइपरथायरायडिज्म में ऐसा हो सकता है.

अनुवांशिक कारणों से भी प्यूबिक एरिया के बाल सफेद हो सकते हैं.