May 9, 2024, 07:37 PM IST

चेहरे पर दिखते हैं लिवर डैमेज होने के संकेत 

Abhay Sharma

खराब जीवनशैली, गड़बड़ खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण लोगों को लिवर से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.   

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब धीरे-धीरे लिवर डैमेज होने लगता है तो शरीर में इसके कई संकेत नजर आते हैं. इसके कुछ लक्षण चेहरे पर भी दिखते हैं.  

आइए जानते हैं लिवर डैमेज होने पर चेहरे पर कैसे लक्षण दिखते हैं, ताकि समय रहते आप इसकी पहचान कर इसका इलाज करवा सकें. 

बता दें कि इसके कारण स्किन का रंग पीला होने लगता है और आंखों में भी पीलापन नजर आने लगता है. ऐसे में भूलकर भी इसे नजरअंदाज न करें. 

इसके अलावा लिवर से जुड़ी परेशानी होने पर स्किन या फिर चेहरे पर छोटी-छोटी धागे वाली नसें नजर आ सकती हैं.  

वहीं गंभीर स्थिति पर चेहरे पर मवाद भरे दाने भी नजर आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में फौरन डाॅक्टर को दिखाना जरूरी है. 

इसके अलावा लिवर डैमेज होने पर कई मामलों में चेहरे पर लाल निशान नजर आने लगते हैं और सूजन की समस्या हो सकती है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.