Jun 24, 2024, 01:10 PM IST

सुबह-सुबह दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं Low Blood Sugar के संकेत

Abhay Sharma

दुनियाभर में लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं, खासतौर से भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 

इस स्थिति में मरीज का का ब्लड शुगर लेवल बढ़ने या कम होने लगता है. शुगर लेवल का बढ़ना और कम होना दोनों ही खतरनाक हो सकता है.   

 ऐसे में आइए जानते हैं ब्लड शुगर लेवल कम होने पर सुबह-सुबह कौन से लक्षण नजर आते हैं, ताकि आप इसपर काबू पा सकें. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोकर उठने के बाद अगर आपको अपने दिल की धड़कन तेज महसूस हो रही हैं, तो यह लो शुगर लेवल का संकेत हो सकता है.  

इसके अलावा सोकर उठने के बाद कंपकंपी छूटना खासतौर से हाथों का कांपना लो ब्लड शुगर की ओर इशारा करता है. ऐसे में इसपर ध्यान देना जरूरी है. 

इसके अलावा सुबह-सुबह अगर आपको अत्यधिक पसीना आने लगे या घबराहट महसूस हो तो यह लो ब्लड शुगर का लक्षण हो सकता है. 

वहीं सुबह-सुबह अगर आपको चक्कर आने और सिरदर्द की समस्या होती है तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें. यह लो ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.