Apr 24, 2024, 08:48 PM IST

शरीर में दिखें ये लक्षण तो तुरंत कराएं मलेरिया की जांच

Abhay Sharma

गर्मी के मौसम में मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में शरीर में ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत मलेरिया टेस्ट कराएं. 

अगर आपको तेज बुखार के अलावा, ठंड लगने या फिर सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, मतली और उल्टी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह मलेरिया का संकेत हो सकता है. 

दस्त, भूख न लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होना भी मलेरिया की ओर इशारा करता है, ऐसे में आपको भूलकर भी इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

  इसके गंभीर लक्षणों में तेज बुखार (जो 40°C (104°F) से ज्यादा हो सकता है) बार-बार ठंड लगना या पसीना आना, तेज सिरदर्द, उल्टी, दौरे पड़ना भी शामिल है. 

अगर आपको शरीर में ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत मलेरिया की जांच कराएं, ताकि आप समय रहते इस बीमारी को और गंभीर होने से रोक सकें. 

वहीं मलेरिया से बचाव के लिए आस-पास सफाई रखें और पानी जमा न होने दें. साथ ही मच्छरों को घर से दूर भगाने के लिए जरूरी कदम उठाएं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.