May 6, 2024, 07:51 PM IST

अस्थमा अटैक से पहले दिखते हैं ये लक्षण

Abhay Sharma

अस्थमा एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके कारण मरीजों की श्वसन नलिका में सूजन आ जाती है और सांस लेना तक दूभर हो जाता है.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अस्थमा अटैक आने से पहले शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में....

अस्थमा अटैक से पहले काफी ज्याद बेचैनी और घबराहट महसूस होने लगती है. इस वजह से गैस और अपच की समस्या भी हो सकती है.  

इस स्थिति में मरीज को बार-बार खांसी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि इसपर ध्यान दें और तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं. 

अस्थमा अटैक आने से पहले छाती में भयंकर दर्द उठता है. लेकिन कई लोग इसे गैस की परेशानी समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं. 

इस स्थिति में मरीज को सीने में जकड़न की समस्या भी हो सकती है. इसके अलावा अगर आपको थकान और कमजोरी महसूस हो तो इसे अनदेखा न करें.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.