Sep 21, 2024, 04:19 PM IST

किन कारणोंं से शरीर हो सकता है Paralyzed

Abhay Sharma

पक्षाघात या पैरालिसिस की बीमारी अचानक से किसी को भी हो सकती है, इसे आम भाषा में लकवा कहते हैं. इस बीमारी के पीछे कई कारण हो सकते हैं. 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे शरीर को लकवा मार सकता है. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो कारण...

बता दें कि भारत में लकवा का सबसे आम कारण स्ट्रोक है, दरअसल जब ब्रेन के किसी हिस्से में ब्लड सप्लाई नहीं पहुंच पाती तो इस स्थिति में लकवा हो सकता है. 

रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से जब शरीर के किसी हिस्से और ब्रेन के बीच सिग्नल पहुंचाने में दिक्कत आने लगती है तो इस स्थिति में भी लकवा हो सकता है,  

मल्टीपल स्केलेरोसिस एक तरह की ऑटो इम्यून बीमारी है, जिससे व्यक्ति को लकवा हो सकता है. ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है.  

विटामिन बी12 की कमी से नसें औस मसल्स कमजोर होने लगती हैं, जिससे शरीर पर बैलेंस कम होने लगता है और चलने में दिक्कत होने लगती है. 

इसके अलावा जब शरीर में पोटैशियम की मात्रा बहुत ज्यादा कम हो जाती है तो इस स्थिति में व्यक्ति को अस्थायी तौर पर लकवा आ सकता है. 

वहीं ज्यादा नमक खाने से ब्लड प्रेशर और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, जिससे लकवा हो सकता है. ऐसे में अगर आप ये गलती करते हैं तो सावधान हो जाएं.  

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.