Aug 22, 2024, 07:09 PM IST

Ectopic Pregnancy क्या है? क्यों गर्भ के ठहरते ही जांच कराना है जरूरी 

Abhay Sharma

खराब लाइफस्टाइल, लेट प्रेगनेंसी प्लान करने के साथ अन्य कई कारणों की वजह से एक्टोपिक प्रेगनेंसी के मामले बढ़ते जा रहे हैं.  

बता दें कि यह एक बहुत ही खतरनाक स्थिति है, जिसमें फर्टिलाइज एग गर्भाशय में विकसित न होकर बाहर विकसित हो जाता है. 

इस स्थिति में एग फैलोप‍ियन ट्यूब, एब्‍डोम‍िनल कैव‍िटी या गर्भाशय ग्रीवा में जाकर भी जुड़ सकता है, जिससे ट्यूब फट भी सकता है.

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी में अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो इससे महिला की जान तक जा सकती है. ऐसे में इसपर ध्यान देना जरूरी है. 

बता दें कि अल्ट्रासाउंड की प्रक्रिया के जरिए इस स्थिति का पता आसानी से लगाया जा सकता है, इसलिए गर्भ के ठहरते ही जांच कराना है जरूरी है. 

इसका खतरा लेट प्रेगनेंसी प्लान करने, कई बार गर्भपात होने, धूम्रपान ज्यादा करने से हो सकता है. ऐसे में सामान्य प्रेगनेंसी जैसे लक्षण दिख सकते हैं. 

इसलिए समय पर प्रेगनेंसी प्लान करें, प्रेगनेंसी के पहले और बाद में अपनी जांच कराएं. साथ ही खानपान का ध्या रखें और स्मोकिंग करने से बचें.  

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.