Feb 6, 2024, 06:19 PM IST

क्या है मायो इलेक्ट्रिक हाथ? जानें कैसे करता है ये काम

Abhay Sharma

अगर किसी इंसान के हाथ या पैर ना हो तो जिंदगी बेहद मुश्किल हो जाती है, ऐसी स्थिति में लोगा का जीना दुश्वार हो जाता है और ऐसे लोगों को तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. 

बता दें कि जन्मजात या फिर किसी दुर्घटना में अपने हाथ गंवा देने वाले लोगों के लिए मायो इलेक्ट्रिक हाथ एक बेहतर विकल्प साबित होता है.  

इसमें इलेक्ट्रिक मोटर से चलने वाले हाथों, कलाई और कोहनियों को मायोइलेक्ट्रिक पावर से नियंत्रित किया जाता है और ये  मजबूत पिंच बल और बेहतर पकड़ के लिए काफी उपयोगी माना जाता है.  

दरअसल किसी दुर्घटना या अन्य किसी कारण से जब किसी व्यक्ति के हाथ काटकर निकाल दिए जाते हैं तो उसके असली हाथ की जगह पर नकली हाथ या प्रोस्थेटिक हैंड लगाया जा सकता है. 

मायो इलेक्ट्रिक हाथ या प्रोस्थेटिक हैंड इस प्रक्रिया को सरल बनाता है. ऐसे में जो लोग अपने हाथ गंवा चुके हैं यह उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है..

मायोइलेक्ट्रिक हाथ कृत्रिम अंग का उपयोग जन्मजात अंग दोष वाले रोगियों और दुर्घटना या सर्जरी से संबंधित विच्छेदन वाले रोगियों में किया जा सकता है. 

बता दें कि प्रोस्थेटिक कराने वाले व्यक्ति की ज़रूरत और हाथ की प्राकृतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कृत्रिम हाथ का चयन किया जाता है और उस व्यक्ति की ज़रूरत के अनुसार हाथ को डिजाइन किया जाता है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.