Oct 10, 2024, 04:40 PM IST

Pregnancy में मसूड़ों से क्यों आता है खून?

Abhay Sharma

Pregnancy के दौरान महिलाओं को सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसी ही एक समस्या है मसूड़ों से खून आना...

 कई महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान मसूड़ों में सूजन, दर्द या खून का सामना करना पड़ता है. आइए जानें क्या हो सकती है इसके पीछे की वजह...

इसका एक बड़ा कारण हार्मोनल बदलाव है. बता दें कि प्रेगनेंसी में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बदलते हैं, जिससे मसूड़ों के ऊतकों की कोशिकाएं कमजोर होकर सूख जाती हैं. 

प्रेगनेंसी के दौरान जरूरत से ज्यादा मिठाई खाने से महिलाओं को ओरल कैविटी की समस्या हो सकती है, जिससे मसूड़ों से खून आने की समस्या हो सकती है.

प्रेगनेंसी के दौरान जरूरी पोषक तत्वों का सेवन न करने से मसूड़ों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इनमें विटामिन सी, कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन के की कमी शामिल है.  

इसके अलावा अगर गर्भावस्था के दौरान महिलाएं मधुमेह जैसी समस्या का शिकार हो जाएं तब भी दांतों और मसूड़ों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं इस स्थिति में अपनी दातों पर या मसूड़ों पर ठीक प्रकार से ध्यान ना देने से या अच्छे से उनकी सफाई ना करने से भी आपको यह समस्या हो सकती है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.