Mar 4, 2024, 03:27 PM IST

शरीर में किस लेवल पर Uric Acid हो जाता है खतरनाक?

Abhay Sharma

शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है. इससे जोड़ों की दिक्कत, किडनी की बीमारी, दिल के दौरे जैसी खतरनाक बीमारियां का जोखिम बढ़ जाता है.

इसलिए शरीर में यूरिक एसिड लेवल को बढ़ने से रोकना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि अगर ये लगातार बढ़ता जाए तो इसे कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शरीर में यूरिक एसिड का लेवल महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग होता है. आइए जानते हैं किस लेवल पर पहुंचकर यूरिक एसिड अधिक खतरनाक हो जाता है. 

यूरिक एसिड का नार्मल लेवल पुरुषों के लिए 3.4-7.0 mg/dL है और महिलाओं के लिए  2.4-6.0 mg/dL है. लेकिन, जब यूरिक एसिड का लेवल 7mg/DL के पार चला जाए तो यह खतरनाक हो सकता है.   

ऐसी स्थिति में यूरिक एसिड जोड़ों में जाकर क्रिस्टल का रूप ले लेता है और गंभीर परेशानी पैदा कर सकता है. इससे जोड़ों में सूजन और दर्द की समस्या बढ़ सकती है.     

ऐसे में यूरिक एसिड को बढ़ने से रोकने के लिए लाइफस्टाइल और खानपान से सुधार करें और लक्षण दिखने पर इसकी जांच कराएं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.