Apr 23, 2024, 10:52 AM IST

अचानक ब्लड शुगर लो होने पर करें ये 5 काम, कोमा में जाने से बच जाएंगे

Ritu Singh

डायबिटीज में कई बार इंसुलिन या दवा लेने वालों का ब्लड शुगर लो हो जाता है.

लो ब्लड शुगर हाई ब्लड ग्लूकोज से भी ज्यादा खतरनाक होता है. क्योंकि ज्यादा शुगर लो होने पर कोमा तक का खतरा होता है. 

लो ब्लड शुगर होने पर पसीना आना, कमजोरी-थकान या बेहोशी जैसा महसूस होता है. 

कई बार सिर में दर्द, स्ट्रेस, तेज भूख, दिल की तेज धड़कन बढ़ना जैसे लक्षण दिखते हैं.

ऐसे में अगर शुगर लो हो तो तुरंत मीठे फल का जूस पीएं या ग्लूकोज पी लें.

अगर बेहोशी न हो तो मीठा बिस्कुट या टॉफी खा लें.

भूख लगी हो तो चावल- आलू जैसी हाई कार्ब्स वाली चीजें जरूर खाएं.

ब्रेड जैम जैसी चीजें लों और कोशिश करें की आराम करें और चलने से बचें.

इसके साथ ही तुरंत डॉक्टर से भी संपर्क करें और ब्लड शुगर खाने-पीने के बाद फिर से चेक करें.