Jun 25, 2024, 03:39 PM IST

  क्या है IVF, IUI मेंअंतर? जानें क्या है आपके लिए सही

Abhay Sharma

आज के दौर में जब कपल्स प्राकृतिक तरीके से कंसीव नहीं कर पाते हैं, तो इस स्थिति में कपल्स IVF या IUI की मदद लेते हैं. 

अगर आप भी IVF या IUI की मदद से कंसीव करने का प्लान कर रही हैं तो आपके लिए इन दोनों के बीच का अंतर समझ लेना बहुत ही जरूरी है. 

बता दें कि IVF यानी इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन में भ्रूण का निर्माण  शरीर के बाहर लैब में स्पर्म और एग की मिल्सिंग से किया जाता है.  

इसके बाद जब लैब में भ्रूण विकसित हो जाता है तो इसे महिला के गर्भाशय में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिससे कंसीव करने की संभावना काफी बढ़ जाती है.  

वहीं IUI प्रक्रिया में पुरुषों के स्पर्म को महिलाओं के गर्भाशय में सीधे तौर पर डाला दिया जाता है,  जिससे प्रजनन क्षमता बेहतर होती है.    

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक IVF तकनीक की सफलता दर IUI से ज्‍यादा होती है,  जबक‍ि IUI ज्‍यादा आसान और कम खर्चीला उपाय है. 

इसके अलावा IVF में भ्रूण की गुणवत्ता परखी जा सकती है, लेकिन IUI में यह संभव नहीं है. IVF में जट‍िल समस्‍याओं के बाद भी प्रेग्नेंसी प्‍लान किया जा सकता है.... 

लेकिन IUI में र‍िपोर्ट्स का सामान्‍य होना जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इनमें क्‍या ज्‍यादा बेहतर है, इसके लिए कई कारकों को समझना होगा.  

इन दोनों ही प्रक्र‍ियाओं में से IVF को ज्‍यादा प्रभावी माना जाता है. हालांकि इसके लिए आपको एक्‍सपर्ट की सलाह पर दोनों में से कोई एक उपाय अपनाना चाहिए.