Apr 16, 2024, 01:05 PM IST

तरबूज खाने के तुरंत बाद भूलकर भी न खाएं ये चीजें

Abhay Sharma

गर्मियों के मौसम में तरबूज खाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इससे शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है और अन्य कई गंभीर समस्याएं दूर होती हैं.  

लेकिन, तरबूज खाने के बाद कुछ चीजों का सेवन करने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है. इससे आपको फायदे के बजाए नुकसान हो सकता है.

इसमें पहला है अंडा, हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार तरबूज खाने के बाद अंडा नहीं खाना चाहिए. इससे पेट में सूजन और कब्ज की समस्या हो सकती है. 

वहीं तरबूज खाने के तुरंत बाद दूध या अन्य डेयरी प्रोडक्ट का सेवन नहीं करना चाहिए. यह भी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. 

इसके अलावा तरबूज खाने के बाद प्रोटीन युक्त फूड्स खाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि ऐसे फूड्स पेट के लिए हानिकारक हो सकते हैं.

तरबूज खाने के तुरंत बाद नमक या बाहर की तली भुनी चीजें खाने से बचें. इससे हृदय और रक्त वाहिकाओं से  संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.