Apr 24, 2024, 02:08 PM IST

ब्लड शुगर जांच के लिए खून कहां से लेना चाहिए?

Ritu Singh

ब्लड में शुगर की जांच के लिए घर में टेस्ट करने और लैब से टेस्ट कराने में कम से कम 10 प्रतिशत तक का अंतर हो सकता है.

ऐसे में ये कैसे पता चलेगा कि घर या लैब किसकी टेस्ट की रीडिंग सही है.

इसके लिए जरूरी है कि ब्लड का सैंपल सही जगह से लिया गया हो.

घर में ब्लड टेस्ट के लिए खून उंगली के टिप से लिया जाता है लेकिन लैब के लिए हाथ की नसों से.

डॉ.बिश्वस्वरूप राय चौधरी के अनुसार अगर उंगली के टिप और नसों से खून निकाला जाता है तो...

उंगली से लिए गए ब्लड में 10 प्रतिशत शुगर अधिक निकलेगी जबकि नसों से निकले खून में ये शुगर कम होगी.

इसलिए अगर सही रीडिंग चाहिए तो आपको नसों से ही खून निकलवा कर शुगर चेक कराना चाहिए.

हॉस्पिटल में इसलिए नसों से खून लिया जाता है.