Oct 7, 2024, 02:49 PM IST

बाल झड़ रहे हैं तो जरूर कराएं ये Blood Test

Abhay Sharma

खराब जीवनशैली, खानपान और धूल-मिट्टी व प्रदुषण के कारण आजकल लोगों में बाल झड़ने की समस्या आम हो चुकी है, लेकिन इसे हल्के में लेने की भूल न करें.

अगर आपको बाल झड़ने की समस्या ज्यादा हो रही है तो यह शरीर मे किसी बीमारी के पनपने का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में ये ब्लड टेस्ट कराना जरूरी है.  

सीबीसी टेस्ट खून के घटकों को मापा जाता है और इससे खून की कमी या आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया पता चलता है, जो बाल झड़ने का कारण हो सकता है.  

शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने से रेड ब्लड सेल्स का उत्पादन प्रभावित होता है और इससे बाल ज़्यादा झड़ने लगते हैं. सीरम बी12 टेस्ट से इसका पता लगाया जाता है. 

थायराइड लेवल टेस्ट यानी T3, T4, और TSH टेस्ट की मदद से थायराइड की समस्या और बाल झड़ने का पता लगाने में मदद मिलती है. क्योंकि यह इसका एक कारण हो सकता है.  

बालों के झड़ने के पीछे कई हॉर्मोन जैसे प्रोलैक्टिन, टेस्टोस्टेरोन, DHEA, ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन और फॉलिक्युलर स्टिम्युलेटिंग हॉर्मोन जिम्मेदार होते हैं. इसके लिए हार्मोन टेस्ट कराना चाहिए. 

सीरम आयरन और सीरम फेरिटिन टेस्ट से सीरम आयरन और सीरम फ़ेरेटिन जैसे घटकों का स्तर पता चलता है. इनका स्तर कम होने से बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है.  

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)