Sep 17, 2024, 05:02 PM IST

ये है दुनिया का सबसे महंगा चावल, 1KG की कीमत में आ जाए 3 महीने का राशन

Rahish Khan

चावल एक ऐसी डाइट हो जो हर किसी को पंसद होती है. भारत समेत कई देशों में चावल बहुत खाए जाते हैं.

चावल कई किस्म के होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चावल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया का सबसे महंगा है.

इस चावल का नाम है किनमेमाई चावल (Kinmemai Rice). जो जापान में उगाया जाता है.

किनमेमाई राइस Taste और हेल्थ की दृष्टि से खास माना जाता है. यह अन्य चावल के मुकाबले सॉफ्ट और Digestive होता है.

इस चावल की खासियत ये है कि इसका स्वाद अखरोट और मख्खन जैसा होता है. किनमेमाई बेटर व्हाइट और किनमेमाई बेटर ब्राउन अच्छे माने जाते हैं.

किनमेमाई राइस को एक खास तरीके से जापान में उगाया जाता है. इसकी खेती में बुवाई से कटाई तक 105 से 150 दिन लग जाते हैं.

अगर कीमत की बात करें तो यह दुनिया का सबसे मंहगा चावल है. इसके एक किलो के रेट में आम आदमी का 3 महीने का राशन आ जाए.

बाजार में एक किलो किनमेमाई राइस की कीमत 15000 रुपये है. इसके एक बॉक्स में 140 ग्राम के 6 पैकेट आते हैं. जिसके रेट USD$155 यानि करीब 13,000 रुपये हैं.