Jul 4, 2024, 02:37 PM IST

Cancer के मरीज क्यों कटवा लेते हैं अपने बाल? 

Abhay Sharma

एक्ट्रेस हिना खाना ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, उन्होंने अपले सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है... 

इस वीडियो में हिना अपने बाल कटवाटे हुए नजर आ रही हैं, बता दें कि कीमोथेरेपी के बाद हिना खान ने ये फैसला लिया है. 

कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि कैंसर के मरीज के बाल आखिर क्यों काट दिए जाते हैं, इसके पीछे की वजह क्या है? 

इसका एक बड़ा कारण है कीमोथेरेपी, दरअसल कैंसर के इलाज के लिए मरीज को कीमोथेरेपी दी जाती है, जिससे कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है.  

बता दें कि कीमो तेजी से बढ़ने वाली कोशिकाओं को टारगेट करती है, जो हमारे बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं और इसके कारण बाल झड़ने लगते हैं. 

सभी कीमोथेरेपी दवाओं के कारण बाल नहीं झड़ते हैं, अलग-अलग तरह की दवाओं के लिए बालों के झड़ने की डिग्री अलग-अलग होती है. 

ब्रेस्ट कैंसर में कीमोथेरेपी के दौरान बाल जरूर झड़ते हैं,  कीमो में कैंसर दवाओं के एक विशिष्ट मिश्रण का उपयोग होता है, इसलिए सभी कीमोथेरेपी रोगियों को तेज़ी से बाल झड़ने का अनुभव नहीं होता है.

आमतौर पर यह समस्या 3 हफ्ते बाद नजर आ सकते हैं, कीमो के कारण आप अपने बालों को हमेशा के लिए नहीं खोते हैं, उपचार शुरू होने के बाद बाल  संभवतः वापस आने लगते हैं.. 

ऐसी स्थिति में बालों को दोबारा मजबूत बनाने में मदद करने के लिए इसका उपचार धीरे से करें और बालों के विकास के शुरुआती स्टेज में इन्हें रंगने या ब्लीच करने से बचें... 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.