Feb 29, 2024, 07:35 PM IST

Marburg से Ebola तक, ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक वायरस

Abhay Sharma

इंसान हमेशा से किसी न किसी वायरस के हमलों से जूझता आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर साल दुनिया में हजारों की संख्या में लोग वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गंवा देते हैं. 

वायरस

आंखों से न दिखने वाले ये वायरस बहुत ही खतरनाक होते हैं. इनमें से कई वायरस ऐसे हैं, जिनकी चपेट में आने के बाद इलाज का भी समय नहीं मिलाता है. आइए जानते हैं इनके बारे में... 

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक वायरस

यह वायरस बंदरों से इंसानों में आया था और इसकी वजह से कई अंग काम करना बंद कर देते हैं, जिसके कारण इंसान अपनी जान गंवा देता है. 

मारबर्ग वायरस

निपाह वायरस (NiV) एक तेज़ी से उभरता वायरस है, जो कि जानवरों और इंसानों में गंभीर बीमारी को जन्म देता है.

निपाह वायरस

इबोला वायरस आज भी कई लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है. बता दें कि साल 2014 में अफ्रीका में यह बेहद भयानक स्तर पर फैला था.

इबोला वायरस

रेबीज़ भी एक घातक वायरस है, जो संक्रमित जानवरों के काटने पर उसकी लार से लोगों में फैलता है. 

रेबीज वायरस

इस वायरस के संक्रमण के बाद आज तक कोई बच नहीं सका और इसकी वजह से बीमार हुए लोगों में से 95 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है.

एचआईवी (HIV) 

 यह वायरस दस्त और उल्टी का कारण बनता है और दूषित पानी या भोजन के कारण फैलता है. इतना ही नहीं, कई बार इसके कारण व्यक्ति की मौत तक हो जाती है. 

हैजा वायरस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर साल इंफ्लूएंजा की वजह से दुनिया में हर साल करीब 5 लाख लोग मारे जाते हैं. कई बार इंफ्लूएंजा का कोई नया वायरस आता है जो महामारी बन जाता है. 

इंफ्लूएंजा

हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी यह दोनों ही वायरस यकृत को संक्रमित करते हैं. इस वायरस की चपेट में आने पर कई मरीजों की मौत तक हो जाती है. 

हेपेटाइटिस बी/हेपेटाइटिस सी

यह वायरस बच्चों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है और यह वायरस शरीर में अंदर मुंह से या गुदा द्वार से अंदर चला जाता है. इसके कारण बच्चों को डायरिया-निमोनिया हो जाता है. 

रोटावायरस

डेंगू की बीमारी डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है. इस वायरस के कारण भी कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. 

डेंगू 

वायरस में नया और खतरनाक वायरस है कोरोना वायरस, इसके कारण दुनिया भर में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

कोरोना वायरस