Mar 20, 2024, 04:44 PM IST

ये है दुनिया की सबसे महंगी दवा, जानें किस बीमारी में आती है काम

Abhay Sharma

दुनिया में एक से बढ़कर एक मंहगी चीजें हैं, इनमें महंगी गाड़ियां, घर और होटल आदि के बारे में तो सभी जानते ही हैं. 

लेकिन, क्या आप दुनिया की सबसे महंगी दवा के बारे में जानते हैं? इस दवा की सिंगल डोज की कीमत हजारों-लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये है.

इस दवा का नाम हेमजेनिक्स (Hemgenix) है और इसका इस्तेमाल हीमोफ़ीलिया बी (Haemophilia B) नामक एक दुर्लभ बीमारी में होता है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हीमोफ़ीलिया दो प्रकार का होता है ए और बी और  ये जेनेटिक कोड में गड़बड़ी के चलते होता है.

करीब 40 हजार लोगों में एक व्यक्ति को हीमोफ़ीलिया बी बीमारी होती है और महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ये बीमारी अधिक होती है. 

 हेमजेनिक्स दवा की सिंगल डोज की कीमत 35 लाख डॉलर यानी 29.10 करोड़ रुपये से भी अधिक है. 

दवा बनाने वाली कंपनी दवा करती है कि इसे एक बार लेने पर ही हीमोफ़ीलिया बी बीमारी ठीक हो जाती है.