Apr 3, 2024, 08:37 PM IST

बेटा-बेटी से लेकर पत्नी तक जानें कितना पढ़ा लिखा है केजरीवाल का परिवार

Rahish Khan

देश की राजनीति में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा दिल्ली के CM और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की हो रही है.

केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में ED ने गिरफ्तार कर रखा है. फिलहाल वह 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में बंद हैं.

केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और दोनों बच्चे चर्चा में आ गए हैं.

कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री पद संभाल सकती हैं. केजरीवाल की तरह उनकी पत्नी और बच्चे भी काफी पढ़े लिखें हैं.

अरविंद केजरीवाल ने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की. वो पढ़ाई में शुरू से ही होशियार रहे थे.

IIT की डिग्री लेने के बाद उन्होंने जमशेदपुर के टाटा स्टील कंपनी में जॉब की. फिर जॉब छोड़कर UPSC की तैयारी में जुट गए.

केजरीवाल साल 1993 में  भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के लिए चयनित हुए थे और 1995 में आयकर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर बनाए गए.

केजरीवाल की तरह उनकी पत्नी सुनीता भी IRS अफसर रह चुकी हैं. उन्होंने 20 साल से ज्यादा आईटी डिपार्टमेंट में अपनी सेवा दी.

जानकारी के अनुसार, सुनीता केजरीवाल ने Zoology में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. वह भी पढ़ाई में हमेश अव्वल रही हैं.

वहीं, उनकी बेटी हर्षिता ने 12वीं में 96 फीसदी अंक हासिल किए थे. 2014 में JEE एडवांस्ड एग्जाम क्लियर किया और इसके बाद दिल्ली IIT से ग्रेजुएशन की.

मुख्यमंत्री के बेटे पुलकित ने भी CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.4 फीसदी अंक हासिल किए. वह भी अब IIT दिल्ली से पढ़ाई कर रहे हैं.