Sep 26, 2024, 03:03 PM IST

देशभर में लाखों ठगों के फोन नंबर काटे गए, जानें पूरे आंकड़े

Sumit Tiwari

संचार साथी पोर्टल पर लोगों द्वारा देश के कई हिस्सों से लगातार धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज की जा रही थीं.

इस शिकायतों के आधार पर दूरसंचार मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है.

मंत्रालय की तरफ से सितंबर में 15 तारीख तक करीब साढ़े तीन लाख नंबरों को डिसकनेक्ट किया जा चुका था. 

साथ ही साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे 2.37 लाख हैंडसेटों को भी ब्लॉक किया गया है.

इतना ही नहीं मंत्रालय ने टेलीकॉम कंपनियों को भी ऐसे नंबरों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. 

बता दें कि हाल ही में लोगों ने पोर्टल के माध्यम से 106912 नंबरों की शिकायत दर्ज की थी. 

इन शिकायतों में से 90, 769 शिकायतों पर दूरसंचार मंत्रालय ने कार्यवाई की है.

अगर आप भी संदिग्ध कॉल, एसएमएस की शिकायत दर्ज करना चहाते है तो www.ciber crime.gov.in पर जाकर करा सकते हैं.