Jul 12, 2024, 05:02 PM IST

भारत के इस रेलवे स्टेशन पर सिर पर मंडराते हैं बादल

Sumit Tiwari

भारतीय रेल नेटवर्क के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है. 

भारत में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 13 हजार रेलवे स्टेशन हैं.  

लेकिन इनमें से एक स्टेशन ऐसा भी है जहां पर सिर के ऊपर बादल मंडराने लगते हैं. 

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बना ये स्टेशन भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है.  

ये स्टेशन समुद्र तल से करीब 2258 मीटर यानी 7400 फुट है.  दार्जिंलिंग से इसकी दूरी महज 7 किमी है.   

इसका नाम घुम रेलवे स्टेशन है. ये करीब 150 साल पुराना है. इसका निर्माण अंग्रेजों ने 1878 में शुरू किया था.   

यह स्टेशन इतनी ऊंचाई पर है कि बादल आपके आसपास तैरते नजर आते हैं.  

खूबसूरती के मामले में यह स्टेशन दुनिया में 14वें नंबर पर माना जाता है. 

पर्यटकों को इस स्टेशन तक पहुंचाने के लिए दार्जिलिंग से रोजाना एक टॉय ट्रेन घुम स्टेशन तक चलती है.