Aug 26, 2024, 04:11 PM IST

कौन हैं शगुन परिहार? जम्मू-कश्मीर में  BJP ने दिया टिकट

Sumit Tiwari

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया हैं. भाजपा ने अपने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 

भाजपा ने किश्तवाड़ शगुन परिहार का नाम आगे किया है. ये भाजपा की पू्र्व सचिव अनिल परिहार की भतीजी हैं.

शगुन परिहार की पिता अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की नवंबर 2018 में किश्तवाड़ में आतंकियों ने हत्या कर दी थी.

किश्तवाड़ विधानसभा से शगुन परिहार को टिकट मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया है.

शगुन 15 उम्मीदवारों की लिस्ट में पहली महिला है. शगुन का नाम कई मायनों में खास मना जा रहा है.

शगुन ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद कहना चाहती हूं.

उन्होंने किश्वतगढ़ के लोगों से विकास के पक्ष में वोट करने की अपील की है. 

टिकट का ऐलान होने के बाद उन्होंने कहा कि अपने पिता को याद किया है. 

उनका कहना है कि यह चुनाव केवल परिवार का नहीं बल्कि उन सभी लोगों के लिए है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है.