Aug 11, 2024, 09:38 PM IST

सबसे पहले इस देश में हुआ था King Cobra का जन्म

Sumit Tiwari

King Cobra सबसे जहरीले सांपों में से एक है. 

लेकिन क्या आप जातने हैं कि सांपों के पूर्वजों का जन्म कहां हुआ था.

किंग कोबरा भारत समेत कई देशों में पाया जाता है. 

हाल ही में वैज्ञानिकों ने किंग कोबरा, मांबा और कोरल स्नेक को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

वैज्ञानिकों का दावा है कि ये सभी सांप 'एलापोइडिया' फैमली से हैं. 

वहीं 2 से 3 करोड़ साल पुराना एलापोइडिया का जीवाश्म तंजानिया में मिला था.

रिसर्च बताती है कि एलापोइडिया के सबसे पुराने वंशज एशिया में पैदा हुए थे. 

दावा किया गया है कि करीब 3.75 करोड़ साल पहेल सांपों के पूर्वज एशिया से अफ्रीका गए होंगे.

इसके बाद से किंग कोबरा, मांबा और कोरल स्नेक की प्रजातियां पूरी दुनिया भर में फैल गई.